उत्तराखंड की बड़ी खबर: चमोली में तेज बारिश के बाद फटा बादल, मलबे में दबी गाड़ियाँ और घर

उत्तराखंड के चमोली जिले में घाट बाजार के ठीक ऊपर बिनसर पहाड़ी के चिनाडोल नामक तोक में बादल फटने से भारी तबाही मची है। कई आवासीय मकान, दुकानें और वाहन मलबे में दब गए हैं।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि, बेघर लोगों के लिये आवास व भोजन की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने ट्वीट करते हुये कहा कि नुकासन का आंकलन करते हुये पीड़ितों को उचित मुआवजा राशि दी जाएगी.

इस बीच चमोली जिले की डीएम स्वाति भदौरिया ने जानकारी देते हुये कहा कि, रात तकरीबन आठ बजे तपोवन की ऋषिगंगा नदी का स्तर खतरनाक तरीके से बढ़ गया, जिसके चलते एनटीपीसी के प्रोजेक्ट पर चल रहा काम रोक दिया गया. वहीं, गांव वालों को भी सतर्क कर दिया गया है.

पहाड़ी से भूस्खलन होने पर लोग पहले ही अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे। एक व्यक्ति के अपने घर में फंसे होने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित निकाला।

 

Related Articles

Back to top button