Haridwar Mahakumbh: PM Modi की अपील के बाद अखाड़ों के संतों ने वापस जाना किया शुरू, मेले से छंटी भीड़

कोरोना वायरस के मामलों के तेजी से बढ़ने के चलते हरिद्वार में महाकुंभ (Haridwar Mahakumbh) से प्रमुख अखाड़ों के संतों ने वापस जाना शुरू कर दिया है, जिसके बाद भीड़ में अचानक भारी कमी आई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अखाड़ों से अपील की थी कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुंभ का समापन कर दिया जाए. इसके बाद सबसे बड़े जूना अखाड़े के प्रमुख अवधेशानंद ने कुंभ के समापन की घोषणा की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को साधुओं से कुंभ के शेष हिस्से को सांकेतिक रखने की अपील की थी. स्नान घाटों पर अब भीड़ दिखाई नहीं दे रही है, जहां 14 अप्रैल को भौतिक दूरी जैसे कोविड-19 नियमों की अनदेखी कर साधु और आम लोग शाही स्नान के दौरान गंगा में डुबकी लगाने के लिए उमड़ पड़े थे.

कुंभ ड्यूटी के लिए राजस्थान से तकरीबन 2000 होमगार्डों को बुलाया गया था, जिन्होंने 6 से लेकर 14 तारीख तक कुंभ में ड्यूटी की थी. 12 और 14 अप्रैल के शाही स्नान में सफलतापूर्वक ड्यूटी करने के बाद इन सभी होमगार्डों को आज राजस्थान भेज दिया गया है. ऐसे में यदि कोई भी होमगार्ड पॉजिटिव पाया जाता है तो कोरोना संक्रमण राजस्थान में भी बढ़ सकता है.

Related Articles

Back to top button