25 साल बाद Microsoft ने लिया ये अहम फैसला, जल्द अपने लोकप्रिय Internet Explorer को करेगा बंद

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) अपने लोकप्रिय इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) को बंद करने की तैयारी कर ली है. माइक्रोसॉफ्ट चाहता है कि उसके यूजर्स अब एज ब्राउजर (Edge Browser) का उपयोग करें, जिसे कम्पनी ने हाल के दिनों में नया रूप दिया है.

Microsoft ने अपने वेब ब्राउजर Internet Explorer को 16 अगस्त 1995 को रिलीज किया था. जिसके बाद अब यूजर्स द्वारा कम इस्तेमाल के चलते कंपनी इसे बंद करने जा रही है. इसकी जगह कंपनी ने अपने दूसरे वेब ब्राउजर Microsoft Edge को बढ़ावा देने का फैसला किया है.

Microsoft का ये नया वेब ब्राउजर Windows और MacOs सभी को सपोर्ट करता है. कंपनी ने इसकी स्पीड और परफॉर्मेंस को लेकर बड़े-बड़े दावे किए हैं. साथ ही इसमें इनबिल्ट प्राइवेसी और सिक्योरिटी मिलेगी.

वैश्विक स्तर पर इंटरनेट एक्सप्लोरर का मार्केट शेयर सिर्फ पांच फीसद का रह गया है. अब अगर आप एक्सप्लोरर यूज करते हुए किसी साइट पर जाने का प्रयास करेंगे तो आपको सीधे माइक्रोसॉफ्ट एज पर रीडायरेक्ट (Re-Direct) कर दिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button