हॉस्पिटल में पड़ रही बेड की कमी तो कर्नाटक में गृहमंत्री ने अपने आवास को ही बना दिया कोविड केयर केन्द्र

कर्नाटक में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के भयावह रूप लेने के कारण वहाँ के अस्पतालों में बेड की कमी होने लगी है। ऐसे में सराहनीय कदम उठाते हुए राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने हावेरी जिले के शिगगाँव स्थित अपने घर को ही 50 बेड के कोविड केयर हॉस्पिटल में बदल दिया है।

बोम्मई ने हावेरी जिले के शिगवी में स्थित अपने घर को कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए समर्पित कर दिया है जहां करीब 50 मरीजों के लिए बिस्तर लगाए गए हैं. मंत्री की योजना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सांद्रकों की व्यवस्था करना भी है. बोम्मई शिगवी सीट से ही विधायक हैं.

यह पहली बार है जब किसी मंत्री ने अपने घर को ही कोविड केयर केन्द्र में तब्दील कर दिया हो. इससे तालुक अस्पताल पर पड़ने वाले बोझ में कमी आएगी. बोम्मई अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में रहते हैं और उनका यह घर अधिकतर खाली ही रहता है.

Related Articles

Back to top button