हैदराबाद में भारी बारिश ने मचाया तबाही का मंजर, अब तक 11 लोगों की आपदा में हुई मौत

हैदराबाद में भारी बारिश से चारों तरफ तबाही का मंजर है। बारिश की वजह से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 9 लोगों की मौत बदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स में दीवार गिरने की वजह से हुई है। वहीं, दो लोग घायल हो गए। हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निजी बाउंड्री वॉल गिरने से यह हादसा हुआ है।

तेलंगाना सरकार ने सभी निजी संस्थानों/कार्यालयों/गैर-आवश्यक सेवाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम एडवाइजरी के साथ आज और कल के लिए छुट्टी का ऐलान किया है. लोगों को तब तक घर में रहने की सलाह दी गई है जब तक कि कोई इमरजेंसी न हो.

चंद्रायनगुट्टा पुलिस थाना क्षेत्र में दीवार ढहने की दो घटनाओं में एक बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को बताया कि यहां भारी बारिश के कारण इब्राहिमपट्टनम इलाके में एक पुराने मकान की छत ढह जाने से 40 साल की महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई. जीएचएमसी आयुक्त डीएस लोकेश कुमार ने जर्जर इमारतों या झोंपड़ियों में रह रहे लोगों से परिसर खाली करने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button