हिंदुस्तान में 20 जून को Motorola कंपनी लांच करेगी यह बेहतरीन Smart Phone 

भारत में अपना नया हैंडसेट Motorola Smart Phone निर्माता कंपनी मोटोरोला जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है यह फोन हिंदुस्तान में 20 जून को लॉन्च किया जाएगायह कंपनी का पहला फोन होगा जो होल-पंच डिस्प्ले से लैस होगा इस फोन को लेकर कंपनी ने एक टीजर किया है जिससे यह साफ हो गया है कि Motorola One Vision हिंदुस्तानमें 20 जून को लॉन्च किया जाएगा कंपनी ने बताया है कि वो एक प्रीमिय डिवाइस भारतीय बाजार में लाने वाली है

कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर Motorola One Vision का टीजर जारी किया है इस टीजर में “Let’s move a notch ahead with a wider perspective! Get ready to experience #ANewVision” लिखा गया है पिछले सप्ताह कंपनी ने इस फोन के 20 जून को लॉन्च होने की बात कही थी लेकिन फोन के नाम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया थाअब इस टीजर से खुलासा हो गया है कि कंपनी Motorola One Vision को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है इस टीजर में एक फोन नजर आ रहा है जिसमें होल पंच डिस्प्ले दिया गया है

अगर बात करें Motorola One Vision की मूल्य  विशेषता के बारे मे तो इसकी मूल्य 299 यूरो यानी करीब 23,500 रुपये है भारतीय मूल्य भी इसी के इर्द-गिर्द हो सकती है इस फोन को सेफायर ब्लू  ब्राउन कलर वरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा विशेषता की बात करें तो यह होल-पंच डिस्प्ले के साथ आएगा यह फोन एंड्रइड वन के तहत एंड्रॉइड पाई पर कार्य करता है इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2520 है इसका आस्पेक्ट रेश्यो 21:9 सिनेमाविजन है यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज एक्सीनॉस 9609 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर  4 जीबी रैम से लैस है इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है 512 जीबी तक इसके माइक्रोएसडी कार्ड की क्षमता को बढाया जा सकता है

Related Articles

Back to top button