स्वामी प्रसाद मौर्य ने थामा सपा का दामन, ये कैबिनेट मंत्री भी सपा में जल्द हो सकते हैं शामिल

योगी सरकार के श्रममंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर सपा का दामन थाम लिया है। जानकारी के मुताबिक अन्य दो कैबिनेट मंत्री भी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं।

 

स्टार एक्सप्रेस

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले एक बार फिर से जोड़- तोड़ की राजनीति तेज हो गई है। इसी क्रम में योगी सरकार के श्रममंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को भाजपा को बड़ा झटका देते हुए मंत्री पद के साथ-साथ सभी पदों से इस्तीफा दे दिया और समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात भी की। अखिलेश ने मुलाकात की तस्वीर शेयर की है। सपा सुप्रीमो ने मौर्य का स्वागत करते हुए कहा कि “सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा. बाइस में बदलाव होगा.”

स्वामी प्रसाद मौर्य ने मौजूदा सरकार में दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों और छोटे व्यापारियों की उपेक्षा होने का आरोप लगाया है।


मौर्य ने अपने पत्र में लिखा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है, किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं.”

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मौर्य को स्वागत करते हुए ट्वीट में कहा, “सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा.”

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार में अन्य दो कैबिनेट मंत्री भी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। इन सबके बाद उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव अब और भी रोचक होता जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक जनवरी की ठंड के बाद भी सिय़ासी पारा अभी और भी गर्म होने वाला है।

Related Articles

Back to top button