सोने-चांदी के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी, यहाँ चेक करे नया रेट

देश में आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के मुताबिक, आज यानी 28 मई की सुबह 24 कैरट सोने की कीमतों में 223 रुपये की फिसलन दर्ज हुई. वहीं, चांदी का रेट 62 रुपये टूट गया.

MCX पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत (Silver Price) 879 रुपये यानी 1.24 फीसद की तेजी के साथ 71,964 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। बीते शुक्रवार को जुलाई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 71,085 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

घरेलू मार्केट का सवाल है तो शुक्रवार को एमसीएक्स में गोल्ड 0.21 फीसदी घट कर 48481 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा वहीं सिल्वर 0.39 फीसदी गिर कर 71,439 रुपये प्रति किलो पर बिका. गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 48,223 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव तक लुढ़क गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 48,542 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे.

इसी तरह सितंबर में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 861 रुपये यानी 1.19 फीसद की तेजी के साथ 73,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 72,189 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

Related Articles

Back to top button