सेक्स थेरेपी आपके सेक्स जीवन को बनती है पहले से बेहतर

आपने कई तरह की थेरेपी के बारे में सुना होगा लेकिन सेक्स थेरेपी के बारे में शयद ही सुना होगा अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर ये सेक्स थेरेपी है क्यादरअसल, सेक्स थेरेपी एक ऐसी क्रिया है जिससे आपको बाहरी सुख तो मिलेगा ही, साथ ही आंतरिक ख़ुशी भी मिलेगी जी हाँ, बता दें, सेक्स थेरेपी एक काउंसलिंग है जैसी दूसरी कॉउंसलिंग होती है

आपको बता दें, बेटर सेक्स गाइड टु एक्सट्राऑर्डिनरी लवमेकिंग किताब के लेखक यवोन के फुलब्राइट का कहना है कि सेक्स  रिलेशनशिप की उलझनों को सुलझाने के लिए जिस मनोवैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल होता है उसे ही सेक्स थेरेपी बोला जाता है  इसमें ट्रेड आदमी ही यह थेरेपी कर सकता है इसमें उन्होंने बोला अगर आप किसी भी सेक्स संबंधी समस्या से परेशान हैं तो इसके पीछे मनोवैज्ञानिक कारण भी हो सकते हैं लेकिन थेरेपी के जरिए इन्हें दूर किया जाता है

इसके लिए सेक्स थेरेपिस्ट आपको होमवर्क भी देता है इसमें समझने वाली बात ये है कि इस थेरेपी के दौरान कपड़े नहीं उतारे जाते यानी शरीरिक तौर पर कुछ नहीं होता है यानी ऐसा कुछ नहीं होता जैसा आप इसके नाम से समझ रहे होंगे तो अगर आपके रिश्तों में वो पहले वाली बात नहीं रही या जंग झगड़े बढ़ गए हैं तो आप भी इस थेरेपी को आज़मा कर अपने संबंध में वो पहले वाला प्यार वापस ला सकते हैं

Related Articles

Back to top button