सुंदर व अच्छा दिखने के लिए घरेलू तरीकों से चेहरे के अनचाहे बालों से पाए छुटकारा

हर महिला चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाकर सुंदर दिखना चाहती है. चीनी, दही, ओटमील स्क्रब, नींबू का रस  शहद चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने में सहायक होते हैं. इसाक (इंटरनैशनल स्किन ऐंड ऐंटि-एजिंग सेंटर ) की स्कीन विशेषज्ञ  चिकित्सा निदेशक गीतिका मित्तल गुप्ता कुछ घरेलू तरीकों से चेहरे के अनचाहे बालों से स्वभाविक रूप से छुटकारा पाने का तरीका बता रही हैं :-

  • चार चम्मच शहद  दो चम्मच नींबू के रस को अच्छी तरह मिलाएं. फिर इसे रूई के फाहे से चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट तक लगा रहने दें  फिर धो ले. बढि़या परिणाम के लिए इसे हफ्ते में दो बार लगाएं.
  • जौ का दलिया बेहतरीन एकस्फोलिएटिंग एजेंट होने के साथ ही आपके चेहरे के बालों को हटाने में भी मदद करता है. आधा चम्मच जौ का दलिया में आठ बूंद नींबू का रस मिलाएं. इसे अच्छी तरह से मिला कर 15-20 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें फिर धो ले. इसे हफ्ते में दो दिन लगाएं.
  • एक चम्मच शहद में दही मिलाकर इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें. इसे सूखने पर चीनी से हल्के हाथों से रगड़कर कर छुड़ाएं. चेहरा धुलने के बाद टोनर या मॉइस्चराइजर लगाएं.
  • मकई का आटा, एक चम्मच चीनी  एक अंडा को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना ले. इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाने के बाद धुल ले. बेहतर परिणाम के लिए इसे सप्ताह में दो या तीन बार लगाएं.
  • एक कटोरी मसूर दाल को रात भर के लिए भिगों दे. इस पीस कर इसमें पिसा आलू मिला ले. इसे चेहरे पर लगाएं सूखने के बाद इसे धो ले. यह चेहरे के बाल हटाने का अच्छा तरीका है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button