सावधान! कोरोना वायरस देश के 83 प्रतिशत इन गंभीर बिमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए बना मौत की वजह

देश में 47 जिलों के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने का केन्द्र सरकार ने दावा किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 23 राज्यों के इन जिलों में पिछले 14 या इससे अधिक दिनों में संक्रमण का नया मुद्दा सामने नहीं आया है.

शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 83 प्रतिशत मौतें उन लोगों की हुई है जिन्हें दिल, डायबिटीज, हाइपरटेंशन या किडनी इत्यादि की बीमारी कोरोना संक्रमण के पहले से थी. अब तक कोरोना वायरस की मृत्युदर 3.3 प्रतिशत दर्ज की गई है.

इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों में 42.2 प्रतिशत की आयु 75 साल या उससे अधिक देखने को मिली है. जबकि 75.3 प्रतिशत मौतें 60 साल से अधिक आयु वालों की हुई हैं. इसी के चलते केन्द्र और प्रदेश सरकारें सभी बुजुर्ग और किसी न किसी बीमारी से पीडि़त मरीजों को इस वक्त अपना विशेष ध्यान रखने की सलाह दे रही हैं

Related Articles

Back to top button