सावधान! कोई आपके आधार नंबर का गलत इस्‍तेमाल तो नहीं कर रहा, ऐसे करें पता

भारत में आधार कार्ड अब महत्वपूर्ण दस्तावेज में शामिल हो गया है ये कार्ड सभी कामों के लिए महत्वपूर्ण होता जा रहा है आजकल आपकी पहचान के लिए हर स्थान आधार कार्ड मांगा जाता हैं आधार कार्ड के महत्व को हुए इसे आपके डेटा लीक होने की आसार भी लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन आप यह बेहद सरलता से जान सकते है कि आपका आधार कहां-कहां यूज हो रहा है इससे आप ये भी पता लगा पाएंगे कि‍ कोई आपके आधार नंबर का गलत इस्‍तेमाल तो नहीं कर रहा कि‍सी ऐसी स्थान तो आपके आधार का यूज नहीं हो रहा, जि‍सके लिए आपने इजाजत ना दी हों


UIDAI (यूनीक आइडेंटि‍फि‍केशन अथॉरि‍टी ऑफ इंडि‍या) ने आपके आधार का कहां-कहां प्रयोग हो रहा है इसे जानने की सुवि‍धा दी है ( ं: )

आप इन स्टेप के जरिए पता कर सकते हैं:स्टेप-1: सबसे पहले आपको आधार ऑथेंटि‍केशन हि‍स्‍ट्री पेज पर जाना होगा इसके लिंक https://resident.uidai.gov.in पर क्लिक करना होगा यहां आधार सर्वि‍सेज के नीचे आपको Aadhaar Authentication History लि‍खा दि‍खेगा इस पर क्‍लि‍क करें

स्टेप-2: इसके बाद यहां अपना आधार नंबर  तस्‍वीर में दि‍या हुआ सि‍क्‍योरि‍टी कोड डालें

स्टेप-3: फिर आप ओटीपी जनरेट करने के लि‍ए क्‍लि‍क करें
स्टेप-4: इसके बाद आपके रजि‍स्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा
स्टेप-5: ओटीपी आने के बाद इसे सबमि‍ट कर दें ओटीपी भरने से पहले आपको आपको वो समय सीमा भी चुननी होगी, जि‍सके डि‍टेल आपको चाहि‍ए
स्टेप-6: इसके बाद आपको तारीख  समय के हि‍साब से पूरी डि‍टेल मि‍ल जाएगी कि‍ आपके आधार को कहां-कहां यूज कि‍या गया है यानी कि‍तनी बार आपके आधार को वैरि‍फाई करने के लि‍ए अथॉरि‍टी के पास रि‍क्‍वेस्‍ट आई है
स्टेप-7: अगर आपको कुछ गड़बड़ दि‍खती है तो आपको इसकी शि‍कायत कर सकते हैं आप अपनी आधार जानकारी को औनलाइन लॉक भी कर सकते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button