समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप !

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर समाजवादी पार्टी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। सपा ने यह आरोप गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए ऑक्सीजन की खरीद पर लगाया है। सपा नेता प्रह्लाद यादव ने कहा कि सीएम योगी भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करने का दावा करते हैं, लेकिन उनकी अपनी ही कर्मभूमि गोरखपुर में स्थित बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के लिए ऑक्सीजन खरीद में हर महीने 5 लाख रुपये का घोटाला हो रहा है।

सपा नेता ने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 16 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से लिक्विड ऑक्सीजन खरीदी जाती थी। लेकिन पिछले साल 10 अगस्त के बाद से सरकार ने राजस्थान की एक कम्पनी से 19 रुपये 39 पैसे के हिसाब से गैस खरीदनी शुरू कर दी।

इस तरह हर माह 5 लाख रुपये का घोटाला हो रहा है। मेडिकल कॉलेज में हर महीने 1।20 लाख लीटर से लेकर 1।50 लाख लीटर ऑक्सीजन की खपत होती है। अगस्त माह में संक्रामक रोग ज्यादा फैलने की वजह से ऑक्सीजन की खपत और भी बढ़ जाती है।

बता दें कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज पिछले साल 10/11 अगस्त को कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी की वजह से कम से कम 30 मरीज बच्चों की मौत के बाद सुर्खियों में आया था। इस मामले में ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता कम्पनी के संचालक समेत नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था।

इस घटना के बाद सरकार की कड़ी आलोचना हुई थी। यादव ऑक्सीजन खरीद में घोटाले का दावा कैसे कह सकते हैं। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके पास अपने सूत्र हैं। ‘अगर सरकार इस बारे में कुछ कहना चाहती है तो उसे हमारे आरोपों को झूठ साबित करने वाले सबूत देने चाहिये। ’

सपा नेता ने कहा कि योगी सरकार ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हर दिन इन्सैफेलाइटिस से होने वाली मौत का आंकड़ा सार्वजनिक करने पर अब रोक लगा दी है। वहीं पिछली अखिलेश यादव सरकार ने मेडिकल कॉलेज को रोजाना भर्ती किये जाने वाले मरीजों, मरने वाले रोगियों इत्यादि का आंकड़ा रोज अपराह्न चार बजे तक जारी करने के निर्देश दिये थे।

हालांकि भाजपा की महानगर इकाई के अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने सपा जिलाध्यक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि ऑक्सीजन के दामों में जीएसटी की वजह से बढ़ोत्तरी हुई है। इसमें घोटाले जैसी कोई बात नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button