सप्ताह के पहले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, 604 अंकों से गिरा सेंसेक्स

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। लोगों को उम्मीद थी कि सप्ताह के पहले कारोबारी वाले दिन शेयर मार्केट में बढ़त देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

एशियाई बाजारों में नकारात्मक रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 600 अंक से अधिक गिर गया था.

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 607.32 अंक या 1.24 प्रतिशत गिरकर 48,175.04 पर था. इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 152.45 अंक या 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,478.65 पर पहुंच गया.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का तो इसका प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 604.58अंकों (1.24फीसदी) की भारी गिरावट के साथ 48177.78के स्तर पर खुला। निफ्टी (NIFTY) 171.90अंक यानी 1.17फीसदी की गिरावट के साथ 14459.20के स्तर पर खुला।

दरअसल कोरोना के बढ़ते कहर, तिमाही नतीजों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिख रहा है. जानकार मान रहे है कि आने वाले दिनों में इन अहम चीजों पर भारतीय शेयर बाजार की चाल निर्भर करेगी.

Related Articles

Back to top button