सपना चौधरी पर टिप्पणी करना पड़ गया भारी इस नेता पर…

 जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दिग्विजय चौटाला ने हरियाणवी सिंगर  हाल ही में बीजेपी में शामिल हुईं सपना चौधरी पर की गई विवादित टिप्‍पणी के मुद्दे में महिला आयोग को अपना जवाब भेज दिया है दिग्विजय चौटाला ने अपने जवाब में बोला है कि ठुमका शब्द तो खुद सपना चौधरी के एल्बम में इस्‍तेमाल किया गया है उन्होने बोलाकि मुझे नहीं लगता यह अपमानजनक शब्द है हालांकि, महिला आयोग दिग्विजय चौटाला के इस उत्तर से संतुष्ट नहीं हैमहिला आयोग ने सोमवार को दिग्विजय चौटाला को पर्सनल तौर पर हाजिर होने के लिए बोला है उल्लेखनीय है कि दिग्विजय चौटाला ने सपना चौधरी पर तीखा हमला बोलते हुए बोला था कि उनकी कला वल्‍गर है  ये सब हमारी सस्कृति नहीं है चौटाला ने बोला था कि बीते दिनों वह गुरुग्राम में आयोजित किए गए एक प्रोग्राम में शामिल हुए थे इस प्रोग्राम में सपना चौधरी का भी कार्यक्रम था इस बात को लेकर बीजेपी नेताओं ने उन पर अभद्र टिप्‍पणियां की थीं आज वहीं सपना चौधरी बीजेपी के लिए आईडियल बन गई हैं

दिग्विजय चौटाला ने बोला कि सपना चौधरी को लेकर पहले दिए गए बयान पर वह आज भी कायम हैं उन्‍होंने बोला था कि मेरे बयान को लेकर कुछ लोगों ने मुझे महिला विरोधी भी कहा अपने बयान में चौटाला ने बोला था कि नाचने गाने वाले लोग ठुमके लगाकर बीजेपी को वोट दिलाएंगे तो सियासत का बेडा गर्क हो जाएगा उन्‍होंने बोला था कि ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल करवाने से पहले देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी  बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह को विचार करना चाहिए

Related Articles

Back to top button