वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का निधन, दिल्ली के लोधी घाट पर किया जाएगा अंतिम संस्कार

वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का निधन हो गया है. वह 95 वर्ष के थे. आज उनका 1 बजे दिल्ली के लोधी घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. वह राज्यसभा के मनोनीत सदस्य भी रह चुके हैं.

कुलदीप नैयर का जन्म 14 अगस्त 1924 को सियालकोट (अब पाकिस्तान) में हुआ था. वो हिंदुस्तान के प्रसिद्ध लेखक एवं पत्रकार थे. उन्होंने हिंदुस्तान गवर्नमेंट के प्रेस सूचना ऑफिसरके पद पर कई सालों तक काम करने के बाद यूएनआई, पीआईबी, द स्टैट्समैन, भारतीय एक्सप्रेस के  साथ लंबे समय तक जुड़े रहे. कुलदीप नैयर 25 वर्षों तक द टाइम्स लंदन के संवाददाता भी रहे.

इनकी स्कूली एजुकेशन सियालकोट में हुई. कानून की डिग्री लाहौर से प्राप्त की. यूएसए से पत्रकारिता की डिग्री ली. दर्शनशास्त्र में पीएचडी किया.

Related Articles

Back to top button