वन नेशन वन कार्ड : अब सिर्फ एक कार्ड से कर सकेंगे देशभर में सफर

हिंदुस्तान में बार-बार यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी समाचार है. अब राष्ट्र के यात्रियों को के लिए अलग-अलग टिकट खरीदने की झंझट नहीं पड़ेगी क्योकि केंद्र गवर्नमेंट जल्द ही ऐसी योजना ला रही है जिसके तहत सिर्फ एक कार्ड देशभर में यात्रा की जा सकेगी.
Image result for वन नेशन वन कार्ड

केंद्र गवर्नमेंट के मुताबिक वन-नेशन-वन-कार्ड नामक इस योजना का अंतिम परीक्षण आने वाले कुछ महीनों में पूरा हो जाएगा. 6 सितम्बर यानी गुरुवार को नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी ऑफिसर अमिताभ कांत ने एक प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी साझा की. अमिताभ ने बोला कि इस योजना से जुड़े सभी हितधारकों के परामर्श के बाद वन नेशन – वन कार्ड योजना का अधिकतम कार्य पूरा हो चुका है  यदि सब कुछ अच्छा रहा तो अगले तीन-चार महीनों के अंदर -अंदर इसका अंतिम परीक्षण भी कर लिया जायेगा.

उल्लेखनीय है कि इस योजना का फायदा लेने के लिए यात्रियों को एक यात्री स्मार्टकार्ड खरीदना होगा. यह कार्ड डेबिट  क्रेडिट कार्ड की तरह कार्य करेगा. सूत्रों के मुताबिक इसे लाभार्थी के बैंक खाते से लिंक किया जाएगा  यात्रा के पैसे भी सीधे बैंक खाते से काट लिए जाएंगे. इस कार्ड के जरिये यात्री देशभर में ट्रेन, मेट्रो  बसों में कहीं भी सफर कर सकेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button