लखनऊ में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे केस, जानिये अबतक के कुल मरीजों की संख्या

स्टार एक्सप्रेस

लखनऊ. कोरोनावायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। शहर के ज्यादातर इलाके कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। बुधवार को 1956 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिससे स्वास्थ विभाग में हलचल मच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजधानी के अस्पतालों में कुल 50 मरीज भर्ती हैं। वही कमांड हॉस्पिटल में अलग-अलग बीमारियों की वजह से 40 मरीज भर्ती हुए। जिनमें जांच के बाद कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है।

 

सबसे ज्यादा अलीगंज में 315 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। उसके बाद चिनहट इलाके में 313 लोग संक्रमित मिले हैं।

 

सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने बताया कि ज्यादातर मरीजों में किसी भी तरह के लक्षण नहीं नजर आ रहे हैं।जबकि 10 फीसदी मरीजों में हल्के सर्दी जुखाम के लक्षण पाए गए हैं। लोग सावधानी बरतें। मास्क लगाकर घर से निकले। इससे काफी हद तक संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है।

 

Related Articles

Back to top button