सुष्मिता देव के पत्र को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने किया बड़ा खुलासा

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल  : कांग्रेस की दिग्गज नेता सुष्मिता देव (Sushmita Dev) के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब कांग्रेस का बयान सामने आया हैं पार्टी की ओर से कहा गया है कि उनका कोई भी पत्र सोनिया गांधी को नहीं मिला है। इसी के साथ पार्टी ने ये भी कहा है कि सुष्मिता देव के साथ पूरी बात करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

 

 

 

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, मैंने सुष्मिता देव से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन ऑफ था। उनका कोई पत्र आज तक सोनिया गांधी को नहीं मिला है। सुष्मिता देव अपने विवेक से और सोच समझकर निर्णय करेंगी। जब तक उनसे पूरी बात नहीं हो जाती इससे ज़्यादा कहना अनुचित होगा।

 

 

 

वहीं इससे पहले कपिल सिब्बल ने उनके इस्तीफे पर सवाल खड़े करते हुए कहा था, सुष्मिता देव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जब युवा पार्टी को छोड़कर जाते हैं तो हम बूढ़ों को इसे मजबूत करने के हमारे प्रयासों के लिए दोषी ठहराया जाता है। पार्टी आगे बढ़ती रहती है आंखे बंद करके।

 

 

 

 

वहीं रिपुन बोरा ने ने कहा, सुष्मिता देव एक समर्पित कांग्रेस नेता थींए कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा निर्णय लेंगी। हम परिवार की तरह थे। अगर उनके मन में पार्टी के खिलाफ कुछ भी था, तो उन्हें इस पर चर्चा करनी चाहिए थी। मैं उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध करता हूं।

 

 

 

 

इस मामले पर बीजेपी का बयान भी सामने आया है। असम से बीजेपी सांसद और महासचिव डॉ राजदीप रॉय ने कहा कि सुष्मिता देव फिलहाल बीजेपी में शामिल नहीं हो रही हैं। जैसा की मुझे पता चला है कि वह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में नहीं हैं। कांग्रेस से उनका इस्तीफा उनका अपना निजी फैसला है।

 

 

Related Articles

Back to top button