यूपी मे कोरोना का कहर हुआ कम, अब तक 24 घंटे में जानिए कितने नए मामले आए सामने और कितनो की हुई मौत

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल

लखनऊ :  यूपी में कोरोना संक्रमण का कहर खत्म हो रहा है। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है। वहींए रिकवर हुए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 90 नए मामले आये हैंए जबकि 162 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

 

 

 

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों में 13 लोगों की मौत हुई है। वहींए वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या अब 1697 हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 3,05,40,558 लोगों को कोविड की पहली डोज़ लगाई गई। इनमें से 55,32,965 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई। 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को कम से कम कोविड की एक वैक्सीन लगाने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है।

 

 

 

 

बीते 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के 16 नए मरीज मिले हैं। वहींए मेरठ में 4, वाराणसी में 2, गौतमबुद्ध नगर में 4 और प्रयागराज में 13 नए केस मिले हैं। सभी जिलों की स्थिति नीचे दी गई। देखें-तीसरी लहर के लिए तैयार है यूपी सरकार

 

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि राज्य सरकार कोरोना की तीसरी लहर के संदर्भ में तैयारियां कर रही हैं। 536 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। 146 प्लांट ने काम करना शुरू कर दिया है। राज्य में टीकाकरण को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button