यूपी पंचायत चुनाव के बाद हुई हिंसा पर मायावती ने जाहिर की चिंता कहा, “राज्य सरकार को सख्त कदम…”

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद जगह-जगह हो हिंसा और झड़प की घटनाओं पर चिंता जताते हुये सरकार से आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।

मायावती ने इस बाबत शुक्रार को एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा, “यूपी में पंचायत चुनाव के बाद जिस प्रकार से राजनीतिक हिंसा, झड़प, आगजनी व अन्य आपराधिक घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं. यह अति-दुःखद व अति-चिन्ताजनक है. राज्य सरकार को इस मामले में गंभीर होकर तत्काल आवश्यक कदम उठाने की सख्त जरूरत है बीएसपी की यह मांग है.”

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुये पंचायत चुनाव के बाद गोरखपुर सहित कई जिलो से हिंसा, झड़प और आगजनी की खबरें आ रही हैं। उपद्रव के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो से भी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. साथ ही पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में भी ले लिया है.

Related Articles

Back to top button