यहाँ कोरोना ने ली बुजुर्ग की जान व अधिकारियों से नहीं मिली मदद तो फ्रीजर में रखा शव

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकता में कोरोना वायरस से मरे एक बुजुर्ग मरीज को दफनाने के लिए अधिकारियों की ओर से कोई मदद नहीं मिलने पर परिवार को उनका शव कम से कम 48 घंटे तक फ्रीजर में रखना पड़ा।

पीटीआई स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के हवाले से बताता है कि 71 वर्षीय शख्स को सांस लेने में तकलीफ थी. वहीं सोमवार को मध्य कोलकाता के राजा राममोहनराय सरानी इलाके स्थित उसके घर में उसकी मौत हो गई. हालांकि सोमवार को डॉक्टर ने उन्हें कोरोना वायरस की जांच कराने को कहा था.

परिवार के सदस्य ने कहा, ‘हमें वहां भी किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली. हमें राज्य स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने को कहा गया.’ परिवार के लोगों ने कहा कि जब स्वास्थ्य विभाग को हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया तो वहां से कोई जवाब नहीं मिला.

Related Articles

Back to top button