मार्च माह के दूसरे दिन Share Market में दिखी जोरदार रिकवरी, 14800 के ऊपर खुला निफ्टी

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में जोरदार रिकवरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 408.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 50,258.09 के स्तर पर खुला है.

एशिया के ज्यादातर बाजारों में सुबह अच्छी तेजी है. दक्षिण कोरिया, ताइवान, हांगकांग, चीन और थाईलैंड में बाजार हरे निशान में व्यापार कर रहे हैं. जापान में बाजार मामूली कमी से लाल निशान में है.

US में बीते दिन S&P 500 इंडेक्स 2.38% चढ़ा. वहीं डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स में 1.95% की उछाल देखी गई.भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:20 बजे 0.57% की तेजी के साथ 14,877.50 पर व्यापार कर रहा है.

आज शुरुआती कारोबार में बीपीसीएल, आईजीएल, एल्केम लैब, महानगर गैस, आईओसी, कंटेनर कॉर्पोरेशन, टोरेंट पावर, बजाज फाइनेंस, नवीन फ्लूरीन, टेक महिंद्रा, पीरामल इंटरप्राइजेज, दीपक नाइट्रेट, टाटा पावर, पावर फाइनेंस, आरती इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, गुजरात गैस, भेल, पेज इंडस्ट्रीज, टाटा पावर, इंफो एज, एचडीएफसी बैंक, भारत इलेक्ट्रिक जुबलिएंट फूड में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button