मध्य प्रदेश में शिवराज की पत्नी व बेटे को जनता की ये है राय, यह है मामला

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर घोषणापत्र जारी किया। बीजेपी द्वारा जारी इस घोषणापत्र में किसानों की कर्जमाफी से लेकर राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहिया कराने को लेकर कई वायदे किये गये हैं।

Image result for मध्य प्रदेश में शिवराज की पत्नी व बेटे को जनता दे रही है

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में आगामी 28 नवंबर को 53 जिलों के 230 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होना है।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी घोषणापत्र की दस बड़ी बातें-

1. भाजपा के घोषणापत्र में प्रतिवर्ष राज्य में 10 लाख रोजगार उत्पन्न करने का दावा किया गया है। साथ ही राज्य में स्वरोजगार के नये अवसर प्रदान कराने पर भी जोर देने की बात कही गई हैं।

2. राज्य में बीजली की कमी को दूर करने के लिए इसकी क्षमता को बढ़ाकर 14 हजार मेगावट करने की बात कही गई है।

3. वहीं दूर-दराज और ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी की कमी को दूर करने के लिए ”नलजल योजना” शुरु किये जाने की बात कही गई है।

4. राज्य में छोटे किसानों की आर्थिक स्थति को सुधारने के लिए उनके खाते में सीधे राशि डाली जाएगी। वहीं बाजार मूल्य गिरने की स्थति में किसानों को लाभकारी मूल्य दिया जाएगा।

5. मध्य प्रदेश की प्रत्येक गरीग जनता को मकान दिए जाएगें।

6. बारहवीं की परीक्षा में 75 फीसदी अंक लाने वाली सभी छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप एक स्कूटी दी जाएगी।

7. भाजपा सरकार इंटरनेट कनेक्शन वाली E-Library और ‘विजया लर्निंग सेंटर’ भी खोलेगी।

8. मध्य प्रदेश में नर्मदा एक्सप्रेसवे और चंबल एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा।

9. शहरी इलाकों में बुनियादी सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए सरकार 2 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी।

10. भाजपा महिलाओं के लिए अलग से घोषणापत्र जारी करेगी।

Related Articles

Back to top button