भारत में साल 2021 में शमशान में लगा लाशों का ढेर, कोरोना की दूसरी लहर ने 5 महीने में मचाई भारी तबाही

देश में कोरोना की दूसरी लहर (COVID 19 Second Wave) कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है. पिछले 24 घंटों में देश में 54 दिन बाद कोविड-19 के सबसे कम 1,27,510 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

मामलों के साथ, भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2,81,75,044 हो गई है। वहीं माैतों के मामले भी पिछले 24 घंटे में कम हुए हैं। कोविड​​​​-19 की वजह से 2,795 लोगों की माैत हुई। इस तरह से देश में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 3,31,895 माैतें हो गई हैं। माैतों के केस में 35 दिनों में सबसे कम रिपोर्ट की गई थी।

पॉजिटिव रेट भी कम होकर 6.62 प्रतिशत पर पहुंच गया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 2,795 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,31,895 हो गई.

देश में 35 दिन बाद संक्रमण से मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं. वहीं, 43 दिन बाद एक्टिव मामले भी 20 लाख से कम दर्ज किए गए हैं.लगातार 19 दिनों तक रोजाना नए मामलों से ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ रही है। आंकड़ों में कहा गया है

Related Articles

Back to top button