भारत में लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना के नए केसेस, जानें कितने आकड़ो के पार गए


स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : पिछले 24 घंटे में देश के अंदर एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़त हुई है। बीते दिन में संक्रमण के 36 हजार 401 नए मामले दर्ज किए गए हैं। आज भी एक्टिव केस में राहत जारी है और ताजा आंकड़ों के मुताबिक, यह 149 दिनों बाद सबसे निचले स्तर पर है। फिलहाल देश में कोरोना के 3 लाख 64 हजार 129 इलाजरत मरीज ही रह गए हैं।

 

 

 

भारत में कोरोने से ठीक होने वालों की दर भी लगातार बढ़ रही है और यह मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। फिलहाल देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 97.53 फीसदी तक पहुंच गई है।

 

 

 

पिछले एक दिन में कोरोना के 39 हजार 157 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 15 लाख 25 हजार पार हो गया है।

 

 

 

देश में साप्ताहिक संक्रमण दर भी लगातार 55 दिनों से 3 फीसदी से नीचे बनी हुई है और वहीं दैनिक संक्रमण दर 24 दिनों से 3 प्रतिशत के नीचे हैं। टीकाकरण के मोर्चे पर भारत में अब तक वैक्सीन की 56.64 करोड़ डोज दी जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button