भारत में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, पिछले 24 घंटे में इतने हज़ार नए केस आए सामने

कोरोना वायरस छह महीने से लाइलाज बना हुआ है। संसार के तमाम देश इसकी दवा व वैक्सीन बनाने में जुटे हैं लेकिन किसी को भी कामयाबी नहीं मिल रही है।

देश में लगातार तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। एक बार फिर कोरोना ने अब तक के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 17,296 नए केस आए सामने आए हैं और 407 लोगों की मौत हो गई है।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4,90,401 हो गई है। देश में कोरोना से अब तक 15,301 लोगों की मौत हो चुकी है।वर्ल्डोमीटर कोरोना के आंकड़े प्रतिदिन अपडेट करता है। एशियाई राष्ट्रों में सबसे अधिक डेथ रेट आर्मेनिया (134) व फिर ईरान (121) में है। हिंदुस्तान में डेथ रेट 11 (प्रति 10 लाख आबादी) है।

एशियाई राष्ट्रों में डेथ रेट के मुद्दे में हिंदुस्तान 17वें नंबर पर है। इस लिस्ट में पाक 12वें, अफगानिस्तान 14वें, बांग्लादेश 19वें नंबर पर हैं। एशिया के 17 राष्ट्रों में डेथ रेट 1 से कम या शून्य है।

Related Articles

Back to top button