भारत में तेज़ी से बढ़ा कोरोना का कहर, एक ही दिन में 60 हज़ार के करीब पहुंचा मरीजों का आकड़ा

देश भर में कोरोना का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 59,662 हो गई है। इनमें 39,834 केस सक्रिय हैं। 17,847 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1,981 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु कोरोना प्रभावित राज्यों में चौथे नंबर पर है। यहां पर अब तक 6009 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 1605 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 40 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान कोरोना प्रभावित राज्यों में पांचवें नंबर पर है। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3579 हो गई है। वहीं, 1916 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 101 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस लगातार कोहराम मचा रहा है। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 19,063 है अब तक 3470 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। 731 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button