भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में दर्ज हुई गिरावट, पिछले 24 घंटे में आए 11039 नए मामले

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया था. अभी तक 10.34 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 22.37 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में 1,60,057 सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक 1,04,62,631 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।रिकवरी दर बढ़कर 97.08 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.43 प्रतिशत हो गई है।

कोविशिल्ड और कोवैक्सीन के अनुमोदन के बाद 16 जनवरी को टीकाकरण शुरू होने के बाद से भारत में 41,38,918 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत टीकाकरण के मामले में विश्व स्तर पर पांचवें स्थान पर है, इस तथ्य के बावजूद कि कई देशों ने भारत से पहले अपने टीकाकरण अभियान शुरू किए थे।

भारत अन्य देशों को भी मैत्री संदेश देते हुए मुफ्त वैक्सीन सप्लाई कर रहा है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को उसके करीबी सहयोगी चीन से बीते सोमवार पांच लाख COVID-19 टीके की पहली खेप मिली. पाकिस्तान इस सप्ताह के अंत तक देश में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत करने जा रहा है.

Related Articles

Back to top button