‘ब्वॉयज लॉकर रूम’ की जांच पड़ताल में लगी दिल्ली पुलिस को मिला एक अहम सबूत, जरुर देखे

इंस्टाग्राम के ‘ब्वायज लॉकर रूम’चैट टकराव मुद्दे में दिल्ली पुलिसकी जाँच अहम मोड़ तक पहुंच गई है। पुलिस उस नाबालिग लड़की के मोबाइल फोन की जाँच कर रही है,जिसके ब्वॉयज लॉकर रूम के साथ की गई अश्लील चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था।

पुलिस ने अश्लील वाली चैट करने वाले दोनों नाबालिगों से कड़ाई से पूछताछ की। इसके बाद इन दोनों नाबालिगों ने जिस मोबाइल से चैट किया था, पुलिस ने उसे जब्त कर फॉरेंसिक जाँच के लिए भेज दिया है। इस चैट नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए पुलिस ने अब तक 22 डिवाइस की जाँच की है। इसमें से कुछ को फॉरेंसिक जाँच के लिए भी भेजा गया है।

ब्वॉयज लॉकर रूम नाम से अश्लील चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मुद्दे की जाँच प्रारम्भ कर दी। जब ग्रुप के विद्यार्थियों से पूछताछ व तकनीकी जाँच की गई तो इसमें से बलात्कार वाला चैट इस ग्रुप के बाहर का मिला। इसके बाद पुलिस को पता चला कि यह चैट फेक आईडी से एक नाबालिग लड़की ने अपने नाबालिग दोस्त के साथ की है।

Related Articles

Back to top button