बॉलीवुड के 80 व 90 के दशक के इस विलेन का हुआ निधन, इस तरह मिली लाश

साल 2019 की आरंभ होते ही बॉलीवुड ने अपने शानदार अभिनेताओं को खोना प्रारम्भ कर दिया है हाल ही में हिंदी सिनेमा के एक  धुरंधर कलाकार खो दिया है हम बात कर रहे हैं 80  90 के दशक में फिल्मों में विलेन का भूमिका अदा करने वाले एक्टर महेश आनंद के बारे में जिन्होंने संसार को अलविदा कह दिया है

आपको बता दें महेश को फिल्मों में विलेन का भूमिका अदा करके खास पहचान मिली थी महेश आनंद की आयु महज 57 वर्ष की थी आखिरी बार वो इसी वर्ष रिलीज हुई गोविंदा की फिल्म ‘रंगीला राजा’ में नजर आए थे इस फिल्म का निर्देशन पहलाज निहलानी ने किया था सूत्रों की माने तो महेश की मौत का कारण बताते हुए शक्ति कपूर ने बोला कि महेश कार्यन मिलने की वजह से बहुत ज्यादा डिप्रेशन में थे  उन्होंने बहुत ज्यादा शराब पीना भी प्रारम्भ कर दिया था

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, महेश आनंद को उनके मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाया गया है जब पुलिस  महेश की बहन ने घर का ताला तोड़ा तो उनकी डेड बॉडी के पास ही शराब से भरी हुई ग्लास भी पाई गई थी लेकिन महेश के आस-पास कोई सुसाइड नोट नहीं था एक एक्सीडेंटल डेट रिपोर्ट फाइल की गई  उनकी बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए मुंबई के ही कूपर अस्पताल भेज दिया गया

Related Articles

Back to top button