बीच सड़क पर तमाचा मारना चाहिए सभी के मुंह को किया जाना चाहिए काला : कंगना

गुरुवार को जम्मू व कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की हर कोई निंदा कर रहा है आम जनता समेत बॉलीवुड के भी कलाकार इस हमले से आक्रोशित है  सोशल मीडिया के जरिए अपना शोक प्रकट कर रहे हैं आपकी जानकारी के लिए बताते चलें इस आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए हाल ही में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने भी कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा की

कंगना ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए इस हमले पर गहरा शोक जताया  बोला कि, “पाकिस्तान ने न सिर्फ़ हमारे राष्ट्र की सुरक्षा पर हमला किया है, बल्कि इस हमले के ज़रिए उसने ख़ुलेआम हमें चुनौती दी है, हमारे आत्मसम्मान को गहरी चोट पहुंचाई है  हमारा अपमान किया है ऐसे में अब हमें एक निर्णायक कदम उठाना होगा अन्यथा हमारी चुप्पी को हमारी कायरता समझ लिया जाएगा आज हिंदुस्तान लहूलुहान है ऐसे में जो भी अहिंसा  शांति की बात करेगा, उसे बीच सड़क पर तमाचा मारना चाहिए सभी के मुंह को काला किया जाना चाहिए, फिर उन्हें गधे पर बैठाकर सरेआम सड़क पर घुमाना चाहिए  उन्हें तमाचे रसीद करने चाहिए ”

इस बाद जब कंगना से जावेद अख़्तर  शबाना आज़मी के पाक न जाने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसके जवाब में बोला कि, “शबाना आज़मी द्वारा सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर रोक लगाने का फ़ैसला हैरानगी भरा है ये वही लोग हैं जो ‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ के समर्थक हैं जब उरी हमले के बाद पाक के कलाकारों पर बंदिश लगाई जा चुकी हैं तो ऐसे में कराची में प्रोग्राम का आयोजन करने का क्या तुक है? अब वो अपना चेहरा बचाने की प्रयास कर रहे हैं फ़िल्म इंडस्ट्री ऐसे देशद्रोहियों से भरी पड़ी है, जो दुश्मनों का हौसला बढ़ाते रहते हैं अब वक्त आ गया है कि कोई ठोस  निर्णायक कदम उठाया जाए पाक पर पाबंदी लगाना हमारा फ़ोकस नहीं होना, बल्कि पाकिस्तानी की बर्बादी हमारा मकसद होना चाहिए ”

Related Articles

Back to top button