बप्पी लहरी के नाती ने रोते-रोते कही ये बातें, देखें वीडियो

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने बीते बुधवार (16 फरवरी) को अंतिम सांस ली है। मुंबई के अस्पताल में इलाज के दौरान बप्पी लहरी का निधन हुआ है और आज सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। डॉक्टर्स के मुताबिक OSA (Obstructive Sleep Apnea) की वजह से उनका निधन हुआ है। 69 साल की उम्र में बप्पी लहरी ने दुनिया को इस तरह से अलविदा कहा कि हर किसी की आंखें नम हो गईं। वहीं उनके परिवार में गम का माहौल है और कल पूरा दिन बप्पी दा के घर पर तमाम सितारे उन्हें आखिरी बार देखने पहुंचे थे।

अलका याग्निक, अनुराधा पौडवाल, काजोल और अभिजीत भट्टाचार्य समेत कई लोग बप्पी लहरी के घर पहुंचे और इस मुश्किल घड़ी में परिवार का साथ दिया। बता दें कि बप्पी लहरी के अंतिम संस्कार (Bappi Lahiri Last Rites) में देरी इसलिए हुई क्योंकि उनके बेटे लॉस एंजेलिस में रहते हैं और आज भोर में ही वह मुंबई पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार आज सुबह 10 बजे के आसपास होने वाला है।

भावुक हुआ नाती

इस बीच बप्पी लहरी के नाती स्वास्तिक बंसल (Swastik Bansal) ने मीडिया के सामने आकर अपने दिल का हाल बयां किया है। बप्पी लहरी के दामाद और नाती ने मीडिया को तमाम जानकारियां दी हैं। उनके नाती ने कहा है, ‘आज हमारे लिए बहुत ही दुख का दिन है। मेरे दादू इस दुनिया में नहीं रहे। म्यूजिक के लिए उन्होंने ही मुझे तैयार किया…उन्होंने मुझे पहला शब्द सिखाया। मैं सिंगर हूं तो उनकी वजह से ही हूं। मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं और हमेशा करूंगा।

‘हमेशा याद आएंगे बप्पी दा

बप्पी लहरी ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने कंटेंपरेरी स्टाइल से चार चांद ही लगा दिए थे। चलते चलते, थानेदार, साहेब, डिस्को डांसर, सैलाब और नमक हलाल जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने संगीत दिया था। उन्होंने ‘याद आ रहा है तेरा प्यार’, ‘कोई यहां अहा नाचे नाचे’, ‘रात बाकी बात बाकी’ और ‘तम्मा तम्मा लोगे’ जैसे शानदार गानों को कम्पोज किया था।

Related Articles

Back to top button