प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान करेंगे हिंदुस्तान यात्रा, इस मुद्दे पर होगी अहम चर्चा

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान आज मंगलवार को दो दिनों की हिंदुस्तान यात्रा पर हैं, जिस दौरान भारत, पाक प्रायोजित आतंकवाद का मसला उठाया जाएगा साथ ही दोनों राष्ट्र रक्षा संबंधों में बढ़ोतरी पर भी चर्चा होगी, जिसमें संयुक्त नौसेना एक्सरसाइज शामिल है आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है

आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि दक्षिण एशिया के दौरे की आरंभ में रविवार को पाक पहुंचे शाहजादे सोमवार को सऊदी अरब लौट गए थे हिंदुस्तान ने उनके पाकसे यहां के दौरे पर आने को लेकर असहमति दर्ज कराइ थी क्राउन प्रिंस के दौरे से पहले सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अल जुबैर ने सोमवार को बोला था कि पुलवामा में हुए आतंकीहमले को देखते हुए हिंदुस्तान  पाक के बीच तनाव को रियाद ‘‘कम’’ कराने की प्रयास करेगा

आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि सऊदी अरब, कश्मीर  सीमा पार आतंकवाद को लेकर पाक के जुमलों को अब  स्वीकार नहीं कर रहा है  पीएम मोदी तथा शाहजादे के मध्य बुधवार को प्रतिनिधिमंडल स्तर की होने वाली बातचीत में भारत, पाक द्वारा समर्थित आतंकी समूहों के मसले को जबरदस्त तरीके से उठाएगा सीमा पार आतंकवाद का उल्लेख करते हुए हिंदुस्तान के विदेश मंत्रालय ने बोला है कि, ‘‘सऊदी अरब ने पुलवामा में 14 फरवरी को सुरक्षा बलों पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है हम सुरक्षा  आतंकवाद निरोधक मुद्दे में उनके योगदान की सराहना करते हैं ’’

Related Articles

Back to top button