पेट्रोल व डीजल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर लगा ब्रेक, जानिये नया रेट

मंगलवार यानी 10 दिसंबर 2019 को पेट्रोल  डीजल के दाम ( petrol Diesel price today ) में लगातार बढ़ोतरी पर ब्रेक लग गया. लगातार कीमतों में इजाफा होने की वजह से पेट्रोल  डीजल की मूल्य एक वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी. सोमवार को पेट्रोल की मूल्य ( petrol price today ) में 5 पैसे प्रति लीटर  डीजल के दाम ( Diesel Price Today ) में 10 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. जानकारों की मानें तो आज की स्थिरता अस्थाई है. ( crude oil production ) कम होने के बाद ( crude oil price ) में इजाफा होगा. जिसका प्रभाव हिंदुस्तान में पेट्रोल  डीजल के दाम में साफ दिखाई देगा. आइए आपको भी बताते हैं कि देश की राजधानी समेत चारों महानगरों में रहने वाले लोगों को पेट्रोल  डीजल के दाम कितने चुकाने होंगे.


आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में मंगलवार को कोई परिवर्तन नहीं हुआ. यानी चारों महानगरों में रहने वाले लोगों को सोमवार वाले दाम ही चुकाने होंगे. बता दें कि सोमवार को डीजल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला था. जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम 66.04 रुपए प्रति लीटर हो गए थे. वहीं कोलकाता  मुंबई में डीजल के दाम क्रमश: 68.45  69.27 रुपए प्रति लीटर हो गए थे. जबकि चेन्नई में डीजल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. जिसकी वजह से यहां पर दाम 69.81 रुपए प्रति लीटर हो गए थे.

पेट्रोल के दाम रहे स्थिर
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में स्थिरता देखने को मिली है. यानी मंगलवार को देश के चारों महानगरों में सोमवार वाले दाम ही चुकाने होंगे. जबकि सोमवार को पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला था. जिसके बाद देश के चारों महानगरों नयी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई  चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 75, 77.67, 80.65  77.97 रुपए प्रति लीटर हो गए थे. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि पेट्रोल के दाम में यह लगातार लगातार दो दिन बढ़ोतरी के बाद दाम स्थिर हुए हैं. ओपेक निर्णय के बाद देश में पेट्रोल के दाम में  भी इजाफा होने के संभावना हैं.

Related Articles

Back to top button