पेट्रोल-डीजल के दाम में आज देखने को मिला इजाफा, यहाँ जानिए अपने महानगर का नया रेट

देश की सरकारी तेल कंपनियों नें पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel price) के भाव में रविवार को भी इजाफा कर दिया है. आज लगातार 14वें दिन तेल के भाव में इजाफा हुआ है. पेट्रोल के भाव में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. जबकि एक लीटर डीजल के लिए 73.61 रुपये खर्च करने होंगे. आपको बता दें यह सितंबर 2018 के बाद से पेट्रोल और डीजल के लिए उच्चतम दर है.

20 नवंबर से आज तक यानी 16 दिनों में 13 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. इस दौरान पेट्रोल 2 रुपए 7 पैसे और डीजल 2 रुपए 88 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है . इससे पहले करीब डेढ़ महीने तक इसके दामों में वृद्धि नहीं हुआ था . वहीं दिसंबर में अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम में 4 बार बढ़ोतरी हुई है .

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल (रुपए/लीटर) डीजल (रुपए/लीटर)
दिल्ली 83.13 73.32
मुंबई 89.78 79.93
चेन्नई 86.00 78.69
इंदौर 90.89 81.11
भोपाल 90.86 81.06
नोएडा 83.23 73.74
जयपुर 90.43 82.42
पटना 85.69 79.57
चंडीगढ़ 80.03 73.06

रोजाना प्रातः काल 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

Related Articles

Back to top button