पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने छुए आसमान, चौथे दिन प्रमुख शहरों में ये रहा रेट

बढ़ती महंगाई के बीच दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर लगातार इजाफा हो रहा है। तेल विपणन कंपनियों द्वारा शुक्रवार को लगातार चौथे दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 91.27 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 81.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल…

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 102.15 94.38
अनूपपुर 101.86 92.39
इंदौर 99.35 90.1
भोपाल 99.28 90.01
जयपुर 97.65 90.25
मुंबई 97.61 88.82
पुणे 96.47 86.13
बेंगलुरु 94 86.64
पटना 93.92 86.94
चेन्नई 93.15 86.65
कोलकाता 91.41 84.57
दिल्ली 91.27 81.73
लखनऊ 89.36 82.1
आगरा 89.12 81.79
रांची 88.57 86.34
चंडीगढ़ 87.8 81.4

 

शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 28 पैसे उछल कर 91.27 रुपये प्रति लीटर पर चला गया, जबकि डीजल 31 पैसे की छलांग लगा कर 81.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।  पिछले महीने कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

फरवरी में कच्चे तेल का दाम 61 डॉलर प्रति बैरल था, जो मार्च में 64.73 डॉलर पर आ गया। अभी ये ये 69 डॉलर के करीब पर बिक रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल के दाम और बढ़ सकते हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 से 3 रुपए का इजाफा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button