पीजीसीआईएल में अपरेंटिस के पदों पर 1110 वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : भारत सरकार के बिजली मंत्रालय के अधीन कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी पीजीसीआईएल ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। पीजीसीआईएल ने कई ट्रेडों और पदों के लिए कुल 1,110 पदों पर आवेदन मांगे हैं। जिसमें इलेक्ट्रिकल आईटीआई, इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा, सिविल डिप्लोमा, स्नातक सिविल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस ग्रजुएट आदि कई पद शामिल हैं।

 

 

पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.powergrid.in पर 1,110 अपरेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई 2021 से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त, 2021 है। पीजीसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2021 भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी अनिवार्य है।

 

 

कैसे करें आवेदन- उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सबसे पहले नीचे बताई गई वेबसाइट में से एक portal.mhrdnats.gov.in या apprenticeshipindia.org पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाना होगा और आवेदन ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा।
सबसे पहले लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
अब आवेदन पत्र में मांगी गई जरूरी जानकारी भरें।
आवेदन शुल्क (अगर मांगा गया हो तो) का भुगतान करें।
आखिरी में फॉर्म सबमिट कर दें।

 

 

 

Related Articles

Back to top button