पीएम मोदी ने देश में लागू लॉकडाउन को आगे बढ़ाये जाने के स्पष्ट संकेत दिए, ऐसा होगा लॉकडाउन-4

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोविड-19 के कारण देश में लागू लॉकडाउन को आगे और बढ़ाये जाने के स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि लॉकडाउन-4 ”पूरी तरह नए रंग-रूप और नए नियमों वाला होगा।” पीएम मोदी की इस घोषणा के बाद अब सबके मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर लॉकडाउन-4 का स्वरूप कैसा होगा।

देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था और इसका तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है । मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ध्यान दिलाया कि कई वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञ कह चुके हैं कि नोवल कोरोना वायरस ”लंबे समय तक” हमारे जीवन का अंग रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ” एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया है। विश्व भर में करोड़ों जिंदगियां संकट का सामना कर रही हैं। सारी दुनिया जिंदगी बचाने की जंग में जुटी है।”

Related Articles

Back to top button