पीएम के ‘टोंटी’ वाले बयान पर ये हैरान करने वाली बात बोल गये सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

 समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को सुल्तानपुर मे गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलवार होते हुए अखिलेश ने कहा कि पहले चाय बेचने वाला बनकर आए थे, अब चौकीदार बनके आए हैं, इनकी चौकी छिनेगी कि नहीं छिनेगी?

पीएम के ‘टोंटी’ वाले बयान पर क्या बोले अखिलेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाराबंकी में उनको लेकर दिए गए बयान पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि पीएम भी हमें कहते हैं टोंटी ले गए, सरकार हमारी बन गई तो चिलम निकलवाएंगे। मोदी-योगी पर एक साथ तंज कसते हुए उन्होंने कहा के 180 डिग्री वाले पीएम हैं तो लखनऊ में 180 डिग्री वाले चिलम हैं। अखिलेश ने ये भी कहा कि पहले घर-घर में मोदी का नारा चलता था, आज वही लोग बेरोजगार होकर घर बैठे हैं।

सीएम योगी पर किया हमला

सूबे के मुख्यमंत्री के विकास पर हमलावर होते हुए अखिलेश ने कहा कोई नई सड़क, कोई नया स्कूल कोई एक्स्ट्रा मेगावाट बिजली नहीं बनाई। बढ़े बिल बाबा मुख्यमंत्री भिजवा रहे हैं। कहीं फूल बना होगा उसे इन्होंने रंग दिया। हमने सड़क पर सुखोई, मिराज उतारकर दिखाया। सुल्तानपुर से लखनऊ डेढ़ घंटे लगता है, हमारी रोड बनेगी तो 45 मिनट लगेगा।

लोकतंत्र को बचाने के लिए गठबंधन किया

उन्होंने कहा गठबंधन को सांप-छछुंदर कहने वाले कह रहे संविधान न होता तो भैंस चराते होते, ऐसी सोच रखते हैं ये लोग। अपने गठबंधन पर सफाई पेश करते हुए उन्होंने कहा लोकतंत्र को बचाने के लिए गठबंधन किया। मान्यवर कांशीराम और आदरणीय मुलायम सिंह ने गठबंधन किया आज वही गठबंधन हुआ है। कोई नहीं जानता था गठबंधन होंगे, बधाई देता हूं मायावती को। अखिलेश ने कहा हमारी सरकार बनी तो 500 के बजाय 3000 रुपए महीने माताओं-बहनों को पेंशन दी जाएगी। जो सपना भीमराव अम्बेडकर और जो सपना लोहिया ने देखा था वही साकार होगा।

Related Articles

Back to top button