पहाड़ों पर होने वाली बर्फ़बारी ने देश में तोड़ा 10 सालों का रिकॉर्ड, इन राज्यों में हो रही गलन वाली ठंड

गुजरात (Gujarat) में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड से अगले दो-तीन दिन राहत मिलेगी, लेकिन उसके बाद फिर एक बार ठंड का जोर बढ़ेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पूर्व से पूर्व दिशा की हवा के चलते राज्य में ठंड जारी है परंतु ठंड का जोर घटा है. आगामी दो-तीन दिनों के बाद राज्य में फिर एक बार कड़ाके की ठंड होगी

मौसम विभाग की माने तो उत्तर-पश्चिम हवाओं की वजह से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और रात के साथ ही दिन के तापमान में गिरावट हो रही है.

राजधानी पटना की बात करें तो ठंड ने यहां पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.रविवार को पटना का न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री रहा, वहीं, गया का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है.मुजफ्फऱपुर, शेखपुर, जमुई, बक्सर सहित अन्य कई जिलों में रात का तापमान तेजी से गिर रहा है. उत्तर-पश्चिम की तरफ से चलने वाली हवाओं के कारण नमी बढ़ गई है, जिससे कनकनी तेज हो गई है.

Related Articles

Back to top button