नौ वर्ष के बच्चे को केरेसीन डालकर किया आग के हवाले

मध्य प्रदेश के एरिया भीतर हिनौती गावं में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बीते शुक्रवार को एक नौ वर्ष के बच्चे को उसके ही घर में केरेसीन डालकर ज़िंदा आग के हवाले कर दिया गया बच्चे के साथ इस खौफनाक वारदात को किसने अंजाम दिया फिल्हाल इसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका है वहीं बच्चे के साथ हुई इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है परिजनों की मानें तो बच्चे को उस वक्त आग के हवाले किया गया जब वह घर में अकेला था

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कुम्हारी थाना एरिया हिनौती गावं में रहने वाला कडोरी आदिवासी अपने परिवार के साथ गावं में रहकर खेतों में मजदूरी का कार्य करता थाशुक्रवार की रात जब उसका 9 वर्ष का बेटा मोनू घर में अकेला था, तभी आकस्मित घर में कोई अज्ञात शख्स घुसा  मोनू के ऊपर केरोसीन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया  वहां से भाग गया आग लगने पर जब मासूम चिल्लाया तो पड़ोस भागते हुए कडोरी के घर पहुंचे  वहां देखा कि मोनू आग में झुलस रहा है जिसके बाद ग्रामीणों ने बच्चे बचाने की प्रयासकी, लेकिन तब तक मोनू  इसके बाद लोगों ने बच्चे के पिता को समाचार की  पीड़ित मासूम को दमोह के जिला अस्पताल ले गए

वहीं मोनू ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि घर में किसी अज्ञात तत्व ने इस वारदात को अंजाम दिया है पीड़ित परिवार के मुताबिक उसके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है ना ही कोई टकराव चल रहा है ऐसे में वारदात का होना इलाके के लोगों को दहशत में डालने के लिए पर्याप्त है वहीं बच्चे के बयान के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है

Related Articles

Back to top button