नमो बायोपिक में पीएम मोदी का भूमिका निभाने वाले विवेक ओबेरॉय को जल्द रिलीज की उम्मीद

नमो बायोपिक में पीएम मोदी का भूमिका निभाने वाले एक्टर विवेक ओबेरॉय को उम्मीद है कि चुनाव आयोग फिल्म रिलीज की इजाजत देगा. ओबेरॉय ने बृहस्पतिवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर फिल्म पर उनकी रिएक्शन के बाद खुशी जाहिर की. प्रेस बातचीत में ओबेरॉय ने कहा, ‘आयोग के अधिकारियों ने फिल्म देख ली है. हमारा उनसे पहला सवाल ही यही था कि उन्हें फिल्म कैसी लगी? हालांकि अधिकारियों के जबाव का खुलासा तो मैं नहीं कर सकता लेकिन उनकी रिएक्शन से हम खुश हैं.’ ओबेरॉय ने बोला कि फिल्म के पीछे कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है.

बताते चलें कि पहले चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी, जिसे निर्माताओं ने सुप्रीम न्यायालय में चुनौती दी थी. न्यायालय ने आयोग को फिल्म देखकर ही इसके प्रदर्शन पर निर्णय लेने  22 अप्रैल तक सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट सौंपने को बोला था. इसके बाद फिल्म देखने के लिए सात सदस्यीय टीम का गठन हुआ था, जिसने बुधवार को पूरी फिल्म देखी.

मातोंडकर ने कहा, मोदी पर तो कॉमेडी बननी चाहिए

कांग्रेस पार्टी के टिकट पर मुंबई उत्तर से लोकसभा चुनाव लड़ रही अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है, ‘मोदी के ज़िंदगी पर बनी बायोपिक एक मजाक है. जो पीएम 56 इंच की छाती होने का दावा करते हैं, वे बुरी तरह विफल रहे हैं. यह फिल्म इंडियन लोकतंत्र, गरीबी  विविधता का मजाक है.’ साथ ही उन्होंने बोला कि मोदी  उनके अधूरे वादों पर तो एक कॉमेडी फिल्म बननी चाहिए.

Related Articles

Back to top button