देश के इस राज्य में सरकार ने दो हफ्ते के लिए लगाया संपूर्ण लॉकडाउन, सबकुछ रहेगा बंद

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने 10 मई से दो हफ्ते के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है. 10 से 24 मई तक तमिलनाडु में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. किराना, राशन, मांस की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति है. अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को पहले ई-रजिस्ट्रेशन कराना होगा. पर्यटन स्थलों की यात्रा पर प्रतिबंध रहेगा.

सरकारी आदेश के मुताबिक तमिलनाडु में 10 मई से लॉकडाउन की शुरुआत होगी जिसकी मियाद फिलहाल 24 मई तक के लिए तय की गई है. गौरतलब है कि राज्य के एक और अहम राजनीतिक दल PMK के संस्थापक एस रामदास ने हाल ही में कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य में लॉकडाउन लगाने की मांग की थी.

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. तमिलनाडु में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 26,465 नए मामले सामने आए थे. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,23,965 हो गई हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 197 कोरोना मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 15,171 तक पहुंच गई है.

Related Articles

Back to top button