देश के इन राज्यों से आ रहे कोविड-19 के 71 प्रतिशत नए मामले, सरकार ने दी ये बड़ी जानकारी

देश में कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में सामने आए 3,57,229 नए मामलों में से 71.71 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों के हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भारत में लोगों के संक्रमित होने की दर 21.47 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में सर्वाधिक नए मामले सामने आए हैं।

भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार पहुंच गई है. वहीं, कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 2 लाख 22 हजार 408 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 3449 लोगों की जान चली गई है.

बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 567 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद दिल्ली में 448 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, उत्तर प्रदेश में 285 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 266, कर्नाटक में 239, पंजाब में 155, राजस्थान में 154, हरियाणा में 140, गुजरात में 140 और झारखंड में 129 लोगों की मौत हुई है.

इस दौरान महाराष्ट्र में सर्वाधिक 567 और इसके बाद दिल्ली में 448 और उत्तर प्रदेश में 285 लोगों की मौत हुई है। भारत में पिछले 24 घंटे में 3,20,289 लोग बीमारी से ठीक हुए है और अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,66,13,292 हो गई है.

Related Articles

Back to top button