देश के इन राज्यों में बढ़ा ग्रीन और ऑरेंज जोन का खतरा मात्र तीन दिन में रेड जोन में हुए तब्दील

तीन दिन में एक दर्जन से अधिक ग्रीन और ऑरेंज जोन फिर से रेड जोन में बदले हैंं. इससे चिंता बढ़ गई है. उम्मीद है कि मई के तीसरे सप्ताह में उल्टा चक्र प्रारम्भ होगा.रणनीतिकारों का मानना है, कुछ दिन तक कोरोना का व्यापक कहर होने कि सम्भावना है.

मुंबई, दिल्ली व अहमदाबाद में संक्रमितों की संख्या में तीन-चार दिनों में बहुत तेजी आई है. दिल्ली में रोज दोगुने मरीज सामने आ रहे हैं. 5500 से अधिक मरीज हैं. मुंबई में 12000 व गुजरात के 6600 में ज्यादातर अहमदाबाद के हैं.

 

 

Related Articles

Back to top button