दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बनाया ये बड़ा प्लान

राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नया प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत अब कंटेनमेंट जोन में रहने वाले सभी लोगों की आने वाले 14 दिनों में तीन बार स्क्रीनिंग की जाएगी।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर दिल्ली में जिस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा वहां आने वाले 14 दिनों में सभी लोगों की तीन बार स्क्रीनिंग की जाएगी। स्क्रीनिंग का पहला दौर जोन घोषित होने के तीन दिन के अंदर किया जाएगा। बताते चलें कि वैसे दिल्ली में 100 कंटेनमेंट जोन हैं

इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। सरकार खुद ऐसे इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। साथ ही यह बोला गया है कि यदि किसी कंटेनमेंट जोन की जनसंख्या दस हजार से ज्यादा है तो ऐसे इलाकों के लिए अगल से माइक्रो लेवल प्लान बनाया जाएगा व इसमें सरकार के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर व सेफ्टी प्रोटोकॉल अनुसरण करवाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button