दिल्ली के नरेला में लगी भीषण आग, दो व्यक्तियों इमारत के अंदर फंसे

 देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बड़ी समाचार सामने आई है, जहां एक जूता कारखाने में आग लग गई है इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है सूत्रों के मुताबिक, बाह्य दिल्ली के नरेला (Narela) में एक जूता कारखाने (Shoe factory) में आग लगी है घटना शनिवार देर रात की है  आग (fire) इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए दमकल की 24 गाड़ियों को भेजा गया अधिकारियों ने रविवार प्रातः काल यह जानकारी दी

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो व्यक्तियों के इमारत के अंदर फंसे होने की संभावना है  उनकी तलाश की जा रही है मुख्य अग्निशमन ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया कि आग जूता कारखाने के भूमिगत तल, भूतल  ऊपर की दो मंजिलों तक फैल गई घटना के बारे में सूचना देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर मिली उन्होंने बताया कि दमकल की 24 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया, जिनकी मदद से आग को काबू में किया गया

बता दें कि पिछले वर्ष 15 जनवरी को भी रेला इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्लास्टिक फैक्टरी में आकस्मित आग लग गई थी इस आग ने देखते ही देखते 4 मंजिला प्लास्टिक जूता फैक्ट्री को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था आग इतनी भयानक थी कि इस पर काबू पाने के लिए दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मशक्कत करनी पड़ी थी इस आग में लाखों रुपये का माल जल कर राख हो गया था

Related Articles

Back to top button