दिल्ली के जिम एसोसिएशन ने पीएम मोदी से जिम खोलने की लगाईं गुहार, कहा :”रोजी-रोटी बचा लीजिए…”

सर्वश्रेष्ठ कोच के द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित भूपेंद्र धवन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपनी रोजी-रोटी बनाने वाले नौजवानों की तरफ से अपील की है. दिल्ली के जिम एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है.

कोरोना संकट काल में जिम के बंद होने से दिल्ली के जिम संचालक और जिम से जुड़ा स्टाफ बेरोजगारी की जबरदस्त मार झेल रहा है. दिल्ली जिम एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट चिराग सेठी ने वीडियो के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भावुक अपील करते हुए जिम को दोबारा खोलने और जिम संचालकों की आपदा में हुई आर्थिक मुसीबत का जिक्र भी किया है.

धवन ने मार्मिक अपील करते हुए कहा कि लंबे समय से रोजगार और भुखमरी की समस्या से जुड़े ये सभी लोग जिम न खोल पाने के कारण कब क्या कदम उठा लें, कुछ नहीं कहा जा सकता, पर सहज अनुमान लगाया जा सकता है।

अधिकतर की संख्या ऐसी है जो जिम को अपना सभी कुछ समर्पित कर चुके हैं तथा सक्षम न होने के कारण अन्य किसी व्यवसाय को करने की नहीं सोच पा रहे हैं। यदि ऐसा होता तो वे ऐसा कर चुके होते और यह अपील करने के लिए बाध्य न होते।

Related Articles

Back to top button