तेज गति कार ने बनाया सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को अपना शिकार

राष्ट्र में हो रहे लगातार सड़क हादसों से आम आदमी के ज़िंदगी पर खासा असर पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार बता दें कि हरियाणा के हिसार जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया. यहां बता दें कि जिले में एक फ्लाईओवर की मरम्मत का कार्य करने के बाद फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर कार चालक ने गाड़ी चढ़ा दी. वहीं इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

यहां बता दें कि देर रात फ्लाईओवर का कार्य समाप्त कर थके हुए मेहनतकश लोग फुटपाथ पर ही सो गए थे जिसके कुछ समय बाद ही एक तेज गति कर आई  मजदूरों को कुचल दिया, मजदूरों को कुचलने के बाद कार 70 फीट ऊंचे पुल से नीचे गिर गई. इस दौरान पुल पर आ रही एक  आर्टिका कार सड़क पर फैले ऑयल के ड्रमों  खड़ी मशीन से टकरा गई.

वहीं इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन प्रारम्भ कर दी है. इसके साथ ही हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस ऑफिसर ने बताया कि यह घटना रात लगभग 2 बजे की है. इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें ज्यादातर बिहार के निवासी हैं.

Related Articles

Back to top button